RANCHI : रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक और आसपास के क्षेत्र की सड़कें चौड़ी होंगी। उनका सौंदर्यीकरण भी होगा। झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने इसे लेकर जोनल ब्यूटीफिकेशन एंड री-डवलपमेंट आफ एक्जिस्टिंग स्ट्रीट एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फ्राम अल्बर्ट एक्का चौक टू कचहरी चौक एंड सराउंडिंग एरियाज इन रांची योजना का प्रस्ताव तैयार किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मौजूदा सड़क और बुनियादी ढांचे का सौंदर्यीकरण तथा पुनर्विकास कार्यों से संबंधित मास्टर प्लान को देखा। इस क्रम में उन्होंने जुडको के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
मास्टर प्लान को गहराई से समझा
प्रस्तावित कार्य योजना के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी ली तथा मास्टर प्लान के प्रत्येक पहलुओं को गहराई से समझा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुडको आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रांची शहर के बुनियादी ढांचों के विकास हेतु ठोस और बेहतर कार्य योजना बनाकर समय से योजनाओं को पूरा करें।
जाम से मुक्ति, बचेगा टाइम
शहर के कचहरी चौक से रातू रोड मार्ग हमेशा जाम रहता है, वहीं लालपुर चौक से रातू रोड जाने में भी घंटे भर से ज्यादा का समय लग जाता है। अलबर्ट एक्का चौक से जेल चौक, कचहरी चौक होते हुए रातू रोड चौक तक सड़क चौड़ीकरण होने पर जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी।
फरवरी में सीएस ने की थी बैठक
फरवरी माह में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में शहर का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया था। शहर के प्रमुख मार्गों की चौड़ाई बढ़ाने से लेकर, प्रमुख मार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने वाले बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, ट्रैफिक बूथ आदि को भी हटाने का प्रस्ताव दिया गया था।
नए रूप में दिखेगी राजधानी
इन सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य हो जाएगी। इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, आप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा। इससे इस पूरे इलाके का सुंदरीकरण भी होगा। सड़कें चौड़ी होने और जाम की समस्या दूर होने से रांची नए रूप में नजर आएगी।
कैसे बदल जाएगी रांची
- अलबर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग को फोर लेन बनाया जाएगा।
- लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाले मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा।
- कमिश्नर आफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डाक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाले मार्ग को फोर लेन बनाया जाएगा।
- कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरे इलाके को ग्रीन पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
- जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में मल्टी लेवल पार्किंग बनाया जाएगा।
- करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनाया जाएगा।
- रवींद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी।