दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज एक बार फिर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। लेकिन कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी के दौरान ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आग बबूला हो गए। उन्होंने पुलिस पर सिसोदिया के साथ दुर्वयवहार करने का आरोप लगाया साथ ही इसके लिए इशारों-इशारों में केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
बाबा बागेश्वर की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर फंसा युवक, केस दर्ज
केजरीवाल ने सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की है। ये वीडियो मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान बताया जा रहा है। इस वीडियो में मनीष सिसोदिया मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देने की कोशिश करते दिख रहे हैं। लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी मनीष सिसोदिया का गला पकड़ कर घसीटता हुआ कोर्ट में ले जाता है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अरविंद केजरिवाल ने लिखा कि “क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?”
पुलिस ने सुरक्षा हवाला दिया
दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिशी सहित आप के कई अन्य नेताओं ने भी इस वीडियो किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने अभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है साथ ही सुरक्षा लिहाज से पुलिसकर्मियों की प्रतिक्रिया को सही बताया है।