[Team insider] अरगोड़ा थाना क्षेत्र के प्रिया सेल्स में सटर काटकर चोरों(Thieves) ने लाखों की चोरी कर ली। मिली जानकरी के अनुसार लगभग 7 लाख रुपये के मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के तस्वीर कैद हो गई, जिसे पुलिस(Police) खंगालने की कोशिश कर रही। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
थाने की दूरी महज से 500 मीटर
घटना रविवार रात की है और उस दिन दुकानें बंद रहती है। लोगों ने बताया कि चोरों ने जहां पर घटना को अंजाम दिया है, वहां से थाने की दूरी महज 500 मीटर है। पहले चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़ा उसके बाद ग्रिल पर पर्दा लगा दिया, जिससे आस पास के लोगों को शक न हो। उसके बाद चोर बड़े इत्मिनान से अंदर लगे शटर को कटर मशीन से काट कर अन्दर गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर दिये। हालांकि एक सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत रिकॉर्ड हो गया है। दुकान से चोरी के 37 मोबाइल और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी शामिल है। हालांकि अब तक कितने का चोरी हुआ है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।