बक्सर के बंगला घाट की रहने वाली गरिमा लोहिया ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता पर न सिर्फ उनके परिवारपूरे बक्सर वासियों में हर्ष का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पिता की तरह वतन की सेवा करने का था सपना… इशिता ने UPSC टॉप कर पूरा किया
यूट्यूब और अन्य माध्यमों से तैयारी की
तीन भाई बहनों में मंझली गरिमा ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा बक्सर के वुड स्टॉक स्कूल से हुई है। जिसके बाद सनबीम भगवानपुर से 10+2 किया। इसके बाद किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। कोविड संक्रमण काल में वह बक्सर लौटी और फिर यहीं से उन्होंने आइएएस की तैयारी शुरू की। उनका पहला लक्ष्य आईएएस की परीक्षा पास करना था, जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब तथा अन्य माध्यमों से तैयारी की। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें सफॅलता मिलेगी, लेकिन देशभर में दूसरा रैंक मिलेगा यह नहीं सोचा था।
पिता की मृत्यु के बाद मां ने संभाला
गरिमा के पिता मनोज लोहिया स्वर्गवासी हो हो गए हैं। वर्ष 2015 में उनके पिता की मृत्यु हो गई। गरिमा ने बताया कि उनके पिता ने यह सपना देखा था कि वह बेटी को आइएएस अधिकारी बनाएंगे। पिता के देहांत के बाद यह सपना टूटता दिखा, लेकिन माँ सुनीता ने ऐसा नहीं होने दिया। गरिमा के साथ वह भी पूरी रात जगी रहती थी। उनके खाने पीने से लेकर उनकी हर जरूरत मां ने पूरी की।