यूपीएससी की परीक्षा में एक बार फिर बिहार के अभ्यर्थियों का जलवा रहा है। टॉप 10 में तो तीन अभ्यर्थी बिहार के शामिल हुए ही हैं। 17वें नंबर पर सारण में मढ़ौरा के अविनाश कुमार ने भी जगह बनाई है। मढ़ौरा के बरदहिया के शिक्षक व किसान अजय सिंह के बेटे अविनाश ने टॉप 20 में जगह बनाई है।
फारबिसगंज में भी है घर
अविनाश के परिजन अररिया के फारबिसगंज में भी रहते हैं। पिता पहले शिक्षक थे, अब गांव में ही रहकर खेती करते हैं। जबकि अविनाश की मां प्रतिमा देवी हाउसवाइफ हैं। 25 वर्षीय अविनाश कुमार को यूपीएससी में सफलता तीसरे अटेम्प्ट में मिली है।
अविनाश की प्रोफाइल
- 10वीं की पढ़ाई : फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, 10 सीजीपीए
- 12वीं की पढ़ाई : झारखंड के बोकारो में चिन्मय विद्यालय, 93.2 फीसदी अंक
- इंजीनियरिंग : पश्चिम बंगाल के यादवपुर विश्वविद्यालय, 9.36 सीजीपीए
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided