बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी ने एगजम कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार परीक्षा 19,20,26 और 27 अगस्त को होगी। कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी हैं। हालांकि अभी परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। उससे पहले परीक्षा की संभावित तारीख की घोषणा की गई है। बता दें कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए परीक्षाएं अलग-अलग होंगी। भाषा की परीक्षा कॉमन रूप से होगी।
महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय के लिए 79 हजार सीट निर्धारित हैं जिसमें से 50 % सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में निर्धारित कुल सीटों में महिलाओं के लिए 35% सीटें आरक्षित होंगी। मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
उम्र सीमा में छूट
शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए बीपीएससी ने नियोजित शिक्षकों की उम्र सीमा की बाध्यता को खत्म कर दिया है। साथ ही 2019 में एसटीईटी पास करने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी उम्र सीमा में विशेष छूट दी गई है। ऐसे प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पहले प्रसास के लिए उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी।शिक्षा विभाग की तरफ इसे लेकर 25 मई को अधिसूचना जारी की गई।
परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
बीपीएससी के अश्यक्ष ने बताया है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए एक ही परीक्षा होनी है, जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को दो से तीन घंटे पहले बुलाया जाएगा। बॉयोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा हॉल में सभी का मिलान होगा। लड़कियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय में केंद्र होगा। केन्द्रों पर जैमर लगेंगे। अभ्यार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र खुलेगा, जिसकी वीडियोग्राफी होगी। कदाचार पर पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा