एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के मिशन पर हैं। अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नीतीश के विपक्षी एकता पर उनके विरोधियों द्वारा तंज भी कसा जा रहा है। अररिया पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी एकता पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में मन नहीं लग रहा है, इसलिए वह देश के अन्य राज्यों में सिर्फ चाय पीकर ही बिहार वापस लौट आते हैं। इससे कुछ होने जाने वाला है नहीं। इस बात को मुख्यमंत्री भी भली-भांति जानते हैं।
बायकॉट करने वाली पार्टियां वैचारिक दिवालियापन की शिकार
चाय पीने से विपक्षी एकता नहीं हो सकती। इसको लेकर जो दावे किये जा रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं बनता है। वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वाली पार्टियों पर भी उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बायकॉट करने वाली पार्टियां वैचारिक दिवालियापन की शिकार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां राज्य में विधानसभा भवन का उद्घाटन सीएम ने हीं किया है।