छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना चौक के समीप स्थित किराना एवं हार्डवेयर भंडार दुकान से देर रात चोरों ने करीब 2 लाख रुपये की चोरी कर ली, इसके साथ ही चोरों ने बैंक पासबुक एवं दुकान का खाता-बही भी अपने साथ ले गए। इस मामले को लेकर दुकानदार राजकुमार जायसवाल का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें सुबह आसपास के लोगों द्वारा दी गई। जब वो दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है और पास ही शटर तोड़ने में प्रयुक्त खंती (लोहे का औजार) पड़ा हुआ है।
इसके बाद जब वे दुकान के अंदर गए तो देखा कि दुकान के काउंटर से 2 लाख नकद रुपए के साथ-साथ खाता-बही और पासबुक भी गायब है। जिसके बाद इस घटना की सूचना उन्होंने नगर थाना को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं आसपास के व्यवसायियों का कहना है कि अगर पुलिस रात्रि गस्ती करती तो मेन बाजार से इस तरह चोरी नहीं होती। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि चोरों ने चेहरा ढ़क रखा है, जिसकी वजह से चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।