नरकटियागंज के शिकारपुर पुलिस ने महिला वार्ड सदस्य से मारपीट करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करते थे और बिक्री भी, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। जिसका विरोध महिला वार्ड सदस्य ने किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया । जिसके बाद महिला ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें गांव के ही संतोष कुमार साह, अजय कुमार साह, साधु साह, रामाशंकर साह, राजेन्द्र साह, गोलू साह, अखिलेश साह समेत तीन महिलाओं को नामजद किया गया है। वहीं पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनो की पहचान बैरिया गांव निवासी साधु कुमार साह व रामाशंकर साह के रूप में की गई हैं।
चार लोगों पर लगा दलित उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि भसुरारी पंचायत के बैरिया गांव निवासी शबाना खातून ने कोर्ट परिवाद दायर कर शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों को नामजद करते हुए कहा गया था कि गांव में उक्त लोग गाजा, शराब आदि नशीले पदार्थों का खुद सेवन करते हुए गांव में इसकी बिक्री भी करते हैं। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। जब वह इसका इसका विरोध की तो एक षड़यंत्र रच कर महिला वार्ड सदस्य के साथ मारपीट कर उसे बूरी तरह घायल कर दिए।