मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मुहिम को एक बड़ा मोड़ मिल सकता है। 12 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। विपक्षी दलों की बैठक में 2024 में भाजपा के विजयी रथ को रोकने की रणनीति पर चर्चा होगी। इसको लेकर सियासी हलचल भी तेज है। भाजपा इस बैठक को लेकर तंज कस रही है। इसमें सबसे आगे नाम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बैठक से पहले प्रायश्चित करना होगा। नीतीश कुमार को पहले गाय के गोबर और गंगा जल से प्रायश्चित करना चाहिए इसके बाद उन्हें बैठक करना चाहिए।
BIHAR: हाईटेंशन तार को छूने पोल पर चढ़ा युवक, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
“पहले प्रायश्चित करें नीतीश कुमार”
दरअसल, नीतीश कुमार पिछले काफी समय से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं। तमाम विपक्षी दलों की एकसाथ होने वाली बैठक नीतीश कुमार की मुहिम का ही असर है। भाजपा के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इस बैठक में शामिल होने के लिए हामी भर चुकी है। ये बैठक अगर सफल रहती है तो ये भाजपा के लिए बड़ी चुनौती होगी। यही कारण है कि अभी से ही भाजपा इस बैठक को लेकर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बैठक से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन इससे पहले नीतीश कुमार प्रायश्चित करने के लिए एक तय कर लें।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जेपी के आंदोलन से उपजे हैं। लेकिन आज वही नीतीश कांग्रेस के साथ घूम रहे हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। नीतीश कुमार आपातकाल के दिन भूल गए क्या और किस मुंह से नीतीश कांग्रेस के साथ एकता की बात कह रहे हैं। इसलिए नीतीश पहले गाय के गोबर और गंगा जल से प्रायश्चित करें।