RANCHI: डीएसपीएमयू में अगर कोई विद्यार्थी सीयूइटी से स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन नहीं दे पाया है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह चांसलर पोर्टल से भी नामांकन के लिए आवेदन दे सकता है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। विद्यार्थी अपने संबंधित विषय के अनुसार चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन दे सकते है। वहीं सीयूइटी का रिजल्ट आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसमें सबसे अधिक सीटें बीकॉम में
विद्यार्थी चांसलर पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन दे सकते हैं। डीएसपीएमयू में स्नातक के सभी स्ट्रीम की कुल 3395 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसमें सीयूइटी और चांसलर पोर्टल दोनों माध्यम से नामांकन प्रक्रिया होगी। इसमें सबसे अधिक सीटें 525 बीकॉम की है। जबकि सबसे कम सीटें जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के कुछ विषयों में है। डीएसपीएमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एस एम अब्बास ने कहा कि सीयूइटी के अलावा चांसलर पोर्टल के माध्यम से भी स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया होगी।
बीबीए प्रवेश परीक्षा 25 जून को
डीएसपीएमयू में बीबीए सत्र 2023- 27 में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी। नामांकन के लिए इंटरमीडिएट में कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य है। नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा तीन स्टेप में होगी होगी।