देश को नया संसद भवन मिल गया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। जिसको लेकर खुब सियासी ड्रामा भी देखने को मिला। विपक्ष के 21 दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। उनकी मांग थी कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति के द्वारा हो। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। ये लड़ाई जुबानी होते हुए ट्वीटर की तरफ मुड़ गई। राजद ने संसद भवन के उद्घाटन के दौरान कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको लेकर सियासी हलचल जोर पकड़ लिया था।
ट्वीट में नए संसद की तुलना ताबूत से किए जाने को लेकर भाजपा सहित कई अन्य दलों ने भी इसे गलत बताया। लेकिन राजद बैकफूट पर आने को तैयार नहीं है। एक और नया ट्वीट राजद की तरफ से किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके हाथ में लिए सेंगोल की तुलना किसी और से की गई है। जिसके बाद से भाजपा, राजद पर उफनाई हुई है।
सुंदर बनेगा सिमरिया घाट, CM नीतीश आज करेंगे शिलान्यास
सिंगोल पर RJD ने ली चुटकी
संसद के उद्घाटन के दौरान एक चीज काफी चर्चा में रही। वो थी सत्ता हस्तांतरण का प्रतिक ‘सेंगोल’। प्रधानमंत्री मोदी को पूरे विधि विधान एक साथ सेंगोल सौंपा गया। जिसे उन्हेनें नए संसद भवन के लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी के ठीक बगल में स्थापित किया। सेंगोल को लेकर भी खुब सियासी बहस देखने को मिली। लेकिन एक बाद फिर इसे राजद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलने का हथियार बना लिया। राजद की तरफ से एक तस्वीर पोस्ट की गई है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अमरीश पुरी की तस्वीर है। अमरीश पुरी भी अपने हाथ में कुछ पकड़े हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही लिखा गया है “क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है? कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपया करें।”
BJP का पलटवार
राजद के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “बिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है लाठी भजावन और तेल पिलावन लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है। अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो। राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है”