मोतिहारी में पहचान छिपाकर एक मुस्लिम युवक ने एक घर में इंट्री ली। मकान मालकिन को उसने अपनी पहचान ब्राह्मण के रूप में बताई। किराए पर न्यूज पोर्टल का संचालन करने लगा। इस दौरान उसके करीब आई मकान मालकिन के साथ उसके रिश्ते बन गए। बाद में उसने मकान मालकिन की विधवा बहू के साथ भी रिश्ता बनाया। इतना ही नहीं उसने बाद में दोनों सास-बहू को ब्लैकमेल भी करने लगा।
संसद को ताबूत बताने के बाद सेंगोल पर सियासत, RJD-BJP में ट्वीटर वार
निशात रेजा बन गया था निशांत राज
धोखाधड़ी की शुरुआत युवक ने नाम बदलकर की। युवक का असली नाम निशात रेजा है, जिसके पिता का नाम मोतिउर्र रहमान है। लेकिन लोगों के पूछने पर उसने अपना नाम निशांत राज बताया। उसने दो आधार कार्ड भी बना रखे हैं।
सुंदर बनेगा सिमरिया घाट, CM नीतीश आज करेंगे शिलान्यास
अब धोखाधड़ी और रे’प का केस
मामला मोतिहारी के मठिया डीह का है। यहां की सास-बहू ने निशात के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो असली कहानी का पता चला। इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि सास और बहू ने आवेदन दिया था। आवेदन में कहा था कि आरोपी खुद को पत्रकार बोलता है और उनके साथ गलत काम किया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दो सप्ताह के ब्रेक के बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगा निर्णय