[Team insider]: झारखण्ड में हेमन्त सोरेन (Hemant soren) की नेतृत्व की वाली गठबंधन सरकार (coalition government) के 2 साल के बाद ही सही,लेकिन आखिरकार बीस सूत्री कमिटी की घोषणा का सिलसिला रविवार से शुरू हुआ है।तो वंही सोमवार को 4 और जिलों में बीस सूत्री के क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य की घोषणा की गई है।
इन जिलों की घोषणा
इन चार जिलों में खूंटी,लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिला के प्रखंड शामिल है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बीस सूत्री के गठन के लिए तय फॉर्मूले के तहत 13 जिला जेएमएम,10 जिला कांग्रेस और एक जिला राजद के हिस्से में गया है।
4 जिलों के लिए कमिटी की घोषणा
कमिटी के स्वरूप के अनुसार 4 जिला और प्रखंड की कमिटी में 9-9लोगो को जगह दी गयी है। पहले चरण में 5 जिलों और 50 प्रखंडों के लिए कमिटी की घोषणा की गई थी। अब और 4 जिलों की घोषणा कर दी गयी है।जिसमें जेएमएम, कांग्रेस, राजद के नेताओ कार्यकर्ताओं को जगह मिली है। जो सरकार का हिस्सा होंगे और सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुचानें में मदद करेंगे।