JAMSHEDPUR: जमशेदपुर टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सीनियर इंस्ट्रक्टर अस्मिता दोरजी एवरेस्ट फतह करने के बाद शहर पहुंची। 23 मई 2023 को एवरेस्ट फतह करने वाली अस्मिता दोरजी का जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्वागत किया गया। अस्मिता दोरजी पिछले साल भी बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने की कोशिश की थी। मौसम खराब होने के कारण पिछले वर्ष वह कंप्लीट नहीं कर पाई थी। इस वर्ष उसने बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट पर चढ़ कर फतह हासिल की है। अस्मिता दोरजी ने कहा टॉप में पहुंचने के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी । तब मेरे शोरपा ने सलाह दी कि तुम ऑक्सीजन लगा लो। तब मैंने ऑक्सीजन लगाया । एवरेस्ट चढ़ने में मैंने मौत को करीब से देखा है। मेरे कई साथियों की चढ़ते वक्त मौत भी हो गई ।
कार चोरी करते ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा, कर दी जमकर धुनाई
रातू : थाना क्षेत्र के मखमंद्रो चौक पर एक कार की चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक...