जून महीना बिहार में राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। जैसे मौसम का तापमान बढ़ा हुआ है, वैसे हीं राजनीतिक पारा भी चढ़ने वाला है। 12 जून को पटना के ज्ञान भवन में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। जिसमें 17-18 दालों के शामिल होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बिहार बीजेपी रैली करने वाली है। बीजेपी नौ साल की उपलब्धियों को बताने के लिए बिहार में चार रैली करेगी। एक रैली में खुद प्रधानमंत्री के रहने की संभावना है। वहीं अन्य रैलियों में गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
BSSC CGL का Result जारी, जानिए क्या रहा कटऑफ
नौ साल की उपलब्धियों को बताएंगे
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बिहार आएंगे और पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली का समय और जगह तय किया जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ-साथ पार्टी के कई टॉप राष्ट्रीय नेता भी बिहार आएंगे। चौधरी ने कहा कि वैसे तो बीजेपी का कार्यक्रम साल भर ही चलता है, लेकिन मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के खास मौके पर 30 जून तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग को वो बहुत महत्व नहीं देते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चुनौती नहीं है।
BJP की विशेष नजर है बिहार पर
कयास लगाये जा रहे हैं कि इन जनसभाओं के जरिये बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मूड में आ जाएगी। इस बार के चुनाव में बीजेपी की नजर बिहार पर विशेष रूप है। बिहार में भाजपा 35 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इसको लेकर भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत अगले एक महीने तक मतदाताओं को भाजपा के नजदीक लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे।