हमारे देश में आज भी खूबसूरत होने का मतलब चेहरा होता है। जिसकी वजह से यह सिर्फ कहावत बन कर रह गई है कि इंसान दिल से खूबसूरत होना चाहिए, चेहरा का क्या है किसी हादसे में बदल जाएगा। लेकिन यह सिर्फ कहावत ही है। आज भी हमारे देश में काले और गोरे लोगों में भेद किया जाता है दोनों को देखने का नजरिया अलग होता है। जिसकी वजह से आज भी कई लोग इसकी वजह से डिप्रेशन में चले जाते है। कई लोगों को तो सुसाइट करने की नौबत आ जाती है। लोगों की हीन भावना उन्हें अन्दर तक तोड़ देती है। उन्हें लगने लगता है दुनिया में खूबसूरत होना ही सबकुछ है।
जो खूबसूरत नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है। इसको सच साबित करती है नालंदा की एक खबर, जहां एक युवक सिर्फ इसलिए आत्मह’त्या कर लेता है क्योंकि उसे लगता है। वह अच्छा नहीं दिखता है। उसके बाल अच्छे नहीं है उसका चेहरा अच्छा नहीं दिखता है। अगर वो प्लास्टिक सर्जरी करवा ले तो शायद अच्छा दिखने लगे, पर उसके लिए भी पैसे नहीं है।
निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 55 हजार घूस लेते गिरफ्तार हुए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी
“मेरी मौ’त की वजह मेरा चेहरा है मैं अपनी मर्जी से आत्मह’त्या करने जा रहा हूं”
दरअसल, नालंदा का 25 वर्षीय युवक विजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्मह’त्या कर ली, क्योंकि उसे लगता था उसका चेहरा अच्छा नहीं है। आत्मह’त्या से पहले युवक ने एक सुसाइट नोट लिखी। जिसमें उसने मौत की वजह चेहरा और बाल बताया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि “मेरी मौ’त की वजह मेरा चेहरा है मैं अपने चेहरे और बाल से परेशान हूं मैं बहुत खराब दिखता हूं अपनी मर्जी से आत्मह’त्या करने जा रहा हूं हो सके तो मुझे माफ कर देना मां- मैं तेरा राजू” मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव का है।
वहीं विजय कुमार एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरडीह गांव का रहने वाला था। इस मामले को लेकर मृ’तक के भाई प्रमोद कुमार का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रांची में उसका इलाज चल रहा था। वह 3 दिन पहले बड़ी बहन के यहां पचासा गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह उन्हें भांजे ने फोन कर बताया कि मामा ने फांसी लगा ली है। वहीं इस घटना को लेकर भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हमें सूचना मिली थी कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
मृ’तक के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक ई रिक्शा चलाता था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। छोटी बहन की 3 दिन पहले डिलीवरी हुई थी। इसी कारण वह बड़ी बहन बबिता देवी के यहां रहकर अस्पताल खाना पहुंचाने का काम करता था। वहीं युवक की शादी की बातचीत भी चल रही थी।