यौन उत्पड़न के आरोपी डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होंगे। पुलिस ने बुधवार को कहा कि बृजभूषण को गिरफ्तार करने लायक सबूत अभी नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होंगे।मीडिया रिपोर्ट अनुसार दिल्ली पुलिस अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में बताएगी कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिस आधार में उन्हें गिरफ्तार किया जाए। दिल्ली पुलिस 15 दिन के भीतर अपनी फाइनल रिपोर्ट दायर करेगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा, ’15 दिन के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। यह चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट के रूप में हो सकती है।
आरोप लगाने वाली युवती नाबालिग नहीं, बालिग है : रिपोर्ट
इस मामले में एक और मोड़ आया है। बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती के बारे में कहा गया है कि वह नाबालिग नहीं बल्कि बालिग है। इसे लेकर अब कहा जा रहा है कि लड़की ने अपनी उम्र छिपाई। वह बालिग है। वह पहलवान रोहतक की रहने वाली है। उसके स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उसके बालिग होने की बात सामने आ रही है। इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम रोहतक गई थी। उसके पिता ने इसे गलत करार दिया है। पिता का दावा है कि उनकी बेटी नाबालिग है। वहीं लड़की के एक चाचा ने दावा किया कि पहलवानों ने उनके परिवार की बच्ची का इस्तेमाल किया है। उसे जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है। यौन उत्पीड़न की बातें कहीं से सही नहीं है।