JAMSHEDPUR: सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा तीन साल पहले नि:शुल्क ऑनलाइन राशन कार्ड की अप्लाई सुविधा शुरू की थी। शुरुआत करने का कारण भ्रष्टाचार को खत्म करना था। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सब कोई ज्यादा पैसा वसूल कर रहे थे। जरूरतमंद सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे थे। तब भी राशन कार्ड नहीं बन रहा था। मैंने अपने कार्यालय में नि:शुल्क राशन कार्ड अप्लाई की सुविधा शुरू की।
तीन हजार से ज्यादा लोगों के बन चुके राशन कार्ड
हालुदबनी, सरजामदा, शंकरपुर, बेड़ादीपा, रानीडीह,हरहरगुडू, ट्राफिक कॉलोनी,कीनूडीह, बोदराटोला, झारखंड वस्ती, विद्यासागर पल्ली, घाघीडीह, प्रमोदनगर, इन क्षेत्रों में संस्था के द्वारा करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने कहा सेवा ही लक्ष्य संस्था का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से अब आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। फ्री राशन कार्ड के माध्यम से आप सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाला राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं। राशन कार्ड को कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।