JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर मुख्य मार्ग के समीप अल सफा आइसक्रीम पार्लर में चोरों ने बीती रात लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया। मानगो थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। वही 3 महीने के अंदर अल सफा आइसक्रीम पार्लर में चोरों ने दूसरी बार हाथ साफ किया है। इस बार चोरों ने सीसीटीवी कैमरा एवं डीवीआर सहित कई महंगे सामान एवं नकद पर हाथ साफ किया है।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वही जांच करने आए पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि छत के रास्ते चोर दुकान में प्रवेश किया हैं और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के संदर्भ में दुकान के मालिक मोहम्मद शकील अनवर ने कहा कि एक लाख से अधिक मूल्य का सामान एवं नकद चोर अपने साथ ले गए हैं।