ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 हो गई है। वहीं लगभग 900 यात्री घायल हुए हैं। घटना के बाद कई लोगों के परिजनों को अपनों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में देशभर में रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, पटना जंक्शन में भी कई शहरों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वहीं हादसे के बाद 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। वहीं 39 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जबकि 10 ट्रेनों की दूरी कम कर दी गई है। पटना से भी कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है। पूर्व मध्य रेल प्रशासन की तरफ से प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ओडिशा में ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं।