सारण के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों में एक की मौ’त हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृ’तक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी मनोज कुमार की 13 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी और घायल इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी रघुनाथ राय का 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार यादव एवं अमनौर लखना गांव निवासी 10 वर्षीय आर्यन कुमार के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि सिकटी ख्जाहा गांव में शादी समारोह में सभी शामिल होने आए थे। शादी होने के बाद तीनों बाइक से कपड़े खरीदने मशरक बाजार गए थे, जहां से वापसी में महाराणा प्रताप चौंक के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें युवती की मौके पर ही मौ’त हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वही दो घायलों को
इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिती को देखते सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना के बाद ट्रक सवार ट्रक लेकर फरार हो गया है।