[Team Insider] झारखंड के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसके गुर्गों की जेल के अंदर पार्टी करती हुई फोटो वायरल हुई है। वायरल फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि यह सभी तस्वीरें गुमला जेल की हैं।
पार्टी मनाते गैंगस्टर का फोटो वायरल
इन तस्वीरों में कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा महंगे शराब के साथ अपने गुर्गों से घिरा हुआ है और पार्टी कर रहा है।उम्र कैद की सजा काट रहा गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल से ही अपनी जुर्म की दुनिया पर कंट्रोल रखता है।
हर जेल में मिलती हैं सुविधाएं
सुजीत सिन्हा जिस जेल में भी रहता है। उसे सभी सुविधाएं मुहैया हो जाती हैं और वह आराम से वहां पार्टी भी मनाता है। ऐसे में वह जेल में रहे या अपने घर में रहे। उसे सभी ऐशो आराम मुहैया हो रहे हैं। जो वायरल तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है।
गुमला जेल की बताई जा रही है तस्वीर
वायरल फोटो गुमला पुलिस और जेल प्रशासन को भी मिले है। जिसके बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार वायरल फोटो हाल के दिनों में गुमला पुलिस की टीम को जेल के औचक निरीक्षण में मिला था।
जब पुलिस ने जांच में मोबाइल जब्त की थी। उस मोबाइल में यह तस्वीरें मिली थी।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा जांच में जुट गई है और जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि क्या यह पार्टी की तस्वीरें गुमला जेल की ही हैं या फिर पुरानी तस्वीरें है। इसके साथ यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि अगर यह जेल के अंदर की तस्वीर है। तो वहां महंगी शराब और ऐसो आराम के सामान कैसे पहुंच गए और इसके इंतजाम में कौन शामिल रहे हैं।हालांकि सूत्रों की माने तो पार्टी की तश्वीरें नए साल के जश्न की है। जिसमें गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के पार्टी के लिए पकवान और महंगी शराब परोसे गए थे।