[Team Insider] 2012 बैच के दारोगा लालजी यादव ने पलामू के नावाबाजार थाने में मंगलवार को सुसाइड कर लिया है।वह रांची के पिठौरिया थानेदार रह चुके थे। लालजी यादव को 4 दिनों पहले ही निलम्बित किया गया था। उन पर डीटीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप था। जिसको लेकर उन्हें निलंबित किया गया था।
क्या है पूरा मामला
इस आत्महत्या मामले में एएसपी के. विजय शंकर ने बताया कि एसआई लालजी यादव रांची के बुढ़मू थाना गए थे। वहां मालखाना का चार्ज देना था। लेकिन चार्ज देते समय 2 बाइक और 3 मोबाइल नहीं मिल रहा था।जिसको लेकर वो काफी परेशान थे और देर रात वहां से लौटे। जिसके बाद उन्होंने अपने कमरे को बंद कर लिया। जब सुबह कमरा नहीं खुला।तो पुलिस जवानो ने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया,लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया।जिसके बाद जवानों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि फंदे से लालजी यादव का शव झूल रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर थाना का किया घेराव
वही लालजी यादव के आत्महत्या मामले की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इसको लेकर स्थानीय लोग खासा आक्रोशित हैं और उन्होंने नावा बाजार थाना का घेराव कर हंगामा कर रहे हैं । इसके साथ साथ एनएच 98 सड़क जाम कर इस आत्महत्या मामले को लेकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। स्थानीय लोग पलामू एसपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं उनका मानना है कि पलामू एसपी की वजह से ऐसी घटना सामने आई है।