उड़ीसा के बालासोर में हुए शुक्रवार की रात को हुए भीषण रेल हादसे से पूरा देश सन्न है। रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 288 तक पहुंच चुका है। वहीं सैंकडों लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। रेल मंत्री अश्विनी ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय के लिए कमिटी बनाई है। लेकिन अब जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
बिहार में अपराध का बोलबाला, सोते हुए शख्स का रेत दिया गला
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हादसा हुआ है। जल्द ही जांच के रिपोर्ट सामने आएगी जिसके बाद दोषी पर कार्रवाई होगी। लेकिन वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में रेल हादसे को लेकर एक याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता ने दुर्घटना से बचाने वाले ‘कवच’ सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग करते हुए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित करने की मांग की है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने रेलवे सुरक्षा को लेकर सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में विशेषज्ञ कमिटी बनाने की भी मांग की है।