JAMSHEDPUR: स्नान पूर्णिमा के अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ के स्नान उत्सव का आयोजन किया गया। वैसे पुरी धाम में विशेष रूप से इसका आयोजन होता है। लेकिन इस्कॉन द्वारा देश और विदेशों में भी महाप्रभु का स्नान उत्सव मनाया जाता है।जमशेदपुर में भी इस्कॉन द्वारा महाप्रभु का स्नान उत्सव मनाया गया। महाप्रभु को विशेष औषधियों के जल से स्नान करवाया गया। आज से लेकर रथ यात्रा के पूर्व तक प्रभु अश्वस्थ रहेंगे और लगातार पुरोहितों के द्वारा प्रभु को स्नान करवाया जायेगा। आज इस विशेष दिन पर सभी भक्त बिना किसी भेद भाव, ऊंच नीच के प्रभु को स्नान करवाते हैं। साथ ही अगले एक पखवाड़े तक प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके बाद रथ यात्रा के दिन महाप्रभु स्वस्थ होकर पुनः अपने भक्तों को दर्शन देने रथ पर सवार होकर निकलेंगे। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, भाजपा विधायक अमर बाउरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समेत कई अतिथि इस दौरान मौजूद रहे।
कार चोरी करते ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा, कर दी जमकर धुनाई
रातू : थाना क्षेत्र के मखमंद्रो चौक पर एक कार की चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक...