RANCHI: हेमंत सरकार से झामुमो और कांग्रेस के आदिवासी दलित व पिछड़े वर्ग के नेता कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो गया है, क्योंकि इस ठगबंधन सरकार ने लगातार जनता को छलने का काम किया है। यह बात प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कही। वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे।
इस मौके पर झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झामुमो दलित मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष बलदेव भुइंया के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के प्रत्याशी रहे रविंद्र राजू, पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव गणेश शंकर विद्यार्थी सहित भुइंया समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये । मौके पर लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी भी उपस्थित थे।
प्रदेश भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
प्रदेश भाजपा ने बालासोर, ओड़िसा में हुए रेल हादसे को लेकर झारखण्डवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 6202750667,6202750671 जारी किया है। इन सहायता नंबरों पर कॉल कर दुर्घटना में प्रभावित परिवार के परिजन सहायता एवं राहत कार्य की जानकारी और सूचनाओ का अदान प्रदान कर सकते है।