RANCHI: राज्य के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में खाली पड़े 154 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा। वर्तमान में एडिशनल डायरेक्टर के दो, डिप्टी डॉक्टर के चार, ज्वाइंट डिप्टी डॉक्टर के 9, असिस्टेंट डॉक्टर के 26, साइंटिफिक असिस्टेंट के 17, एलडीसी के 06, यूडीसी के 02, हेड क्लर्क के 01, ऑफिस सुपरीटेंडेंट के 01,ड्राइवर के 27 और फोर्थ ग्रेड के 59 पद रिक्त हैं। उक्त पदों पर नियुक्ति का निर्णय हाईकोर्ट के जुवेनाइल जस्टिस पोक्सो कमेटी की बैठक में लिया गया।
गृह सहित संबंधित विभाग को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया। हाईकोर्ट के जुवेनाइल जस्टिस पोक्सो कमेटी की बैठक जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। सदस्य के रूप में जस्टिस अनिल कुमार चौधरी व जस्टिस अनुभा रावत चौधरी शामिल हुई। बैठक में सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता, गृह विभाग के विशेष सचिव तदाशा मिश्रा झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव संतोष कुमार जेएससीपीएस डायरेक्टर राजेश्वरी बी, नेशनल हेल्थ मिशन डायरेक्टर डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, भवन निर्माण के चीफ इंजीनियर संजय कुजुर, डायरेक्टर प्रासक्यूशन राजकुमार सिंह, डायरेक्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंस अनुज कुमार बापुली, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट प्रीति श्रीवास्तव मौजूद थी ।