RANCHI : रांची के गोंदा थाना पुलिस को सफलता मिली है। नशा का कारोबार और तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वहीं उसके पास से भारी मात्रा में गांजा के साथ ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर टंगराटोली हातमा में पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, 600ग्राम गांजा, 75 हजार रुपए कैश के साथ 6 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार भोलू मिर्धा से पूछताछ की जा रही है। टीम में डीएसपी सदर, थाना प्रभारी गोंदा के साथ पुलिस बल की टीम शामिल थी।
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस को काफी दिनों से इस इलाके में नशा का कारोबार की सूचना मिली थी। तब पुलिस ने एक टीम का गठन किया। वहीं आज सुबह-सुबह छापामारी के लिए निकल गए। पुलिस गिरफ्तार भोलू मिर्धा से पूछताछ कर रही है। वहीं उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। नशा का सामान कहां से लाकर कहां खपाया जा रहा है इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार्यों की सराहना की। साथ ही बताया कि नशा का सेवन के कारण कई घर बर्बाद हो रहे थे।




















