JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। जहां जमशेदपुर-पटमदा रोड पर शंकर पार्वती नामक यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बस खड़ी हो गई। देखते ही देखते यात्री बस धू- धू कर जल उठी। बताया जा रहा है कि यात्री बस चाईबासा से टाटा होते हुए भागलपुर जा रही थी। इस अगलगी में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। वहीं यात्री बस जलकर खाक हो गई। इस दौरान राहगीरों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। राहगीर तमाशबीन होकर जलते हुए बस की फोटो व वीडियो बना रहे थे। घटना सोमवार शाम 6 बजे की है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided