मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक मुख्य सचिवालय में बनें मीटिंग हॉल में की जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकता है। वहीं युवाओं को रोजगार देने को लेकर क्या योजनाएं बन सकती है इसके विशेष कर सबकी नजर रहेगी। क्योंकि महागठबंधन सरकार 10 लाख नौकरी देने का वादा कर चुकी है। तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह सिर्फ एजेंडा था या राज्य सरकार अपने वादे पर खड़ी उतरती है। इसके साथ ही मानसून सत्र को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि महीने के आखिरी में सरकार मानसून सत्र बुला सकती है। यह फैसला कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल से अनुमति लेने के बाद ही तय किया जाएगा।
पिछले बार 24 एजेंडों पर लगी थी मुहर
दरअसल, इसके पहले हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी थी। शराबबंदी कानून में एक बार फिर से संशोधन पर फैसला किया गया था।पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए इंडियन एअरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एमओयू करने की भी स्वीकृति दी गई थी। सोमवार को ही एमओयू हो चुका है। इसके साथ ही मद्य निषेध के साथ कारा विभाग में 1400 से अधिक पदों पर बहाली करने का फैसला लिया गया था। और साथ ही टीचर बहाली को लेकर भी मंजूरी मिली थी। जिसके बाद लोगों की उम्मीद नौकरी को लेकर बढ़ गई है कि सरकार इस बार क्या फैसला करती है। वहीं आज के बैठक में कितने एजेंडो पर मुहर लगाती है यह सबसे महत्पूर्ण रहने वाला है। इसके साथ ही मानसून सत्र को लेकर कौन सी तारीख तय की होती है यह भी महत्पूर्ण रहने वाला है।