बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विधि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त और गृह विभाग के 9 एजेंडों पर मुहर लगी।
ये हुए महत्वपूर्ण फैसले
- अनियमित मानसून, बाढ़, सूखा और अल्पवृष्टि की स्थिति में खरीफ 2023 में आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत बीज वितरण हेतु 50 करोड़ की मंजूरी
- काष्ठ आधारित उद्योगों की संख्या का पुनर्निधारण होगा
- हाई कोर्ट की स्थापना में अनुवादक संवर्ग में संयुक्त निबंधक के एक पद और उप निबंधक के एक पद के सृजन को मंजूरी। साथ ही स्टाफ कार चालक के 27 पद सृजित करने को मंजूरी
- अरवल के करपी में 5.01 एकड़ बिहार सरकार की भूमि डिग्री कॉलेज स्थापना के लिए शिक्षा विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित करने पर सहमति बनी।
- अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार सरकार में संयुक्त निदेशक के दो पद, निदेशक के चार पद के सृजन को मंजूरी।
- बिहार पुलिस के स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस में बहाल किए गए भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के कुल कार्यरत बल 3566 की अनुबंध अवधि विस्तारित की गई।
- ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए बकाया राशि 84.87 करोड़ का बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वरू उपबंध करने की मंजूरी।