बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज होती रे’प और ह’त्या की घटनाएं इसका उदाहरण है। इसी कड़ी को जोड़ती एक ताजा मामला सामने आया है। जहां मुजफ्फऱपुर के कांटी थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर ह’त्या कर दी। और फरार हो गए। वही भागते हुए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को भीड़ से मुक्त कराया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये। साथ ही जमीन कारोबारी पवन श्रीवास्तव के श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बारात जा रही बोलेरो से बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर कैमरामैन से की मारपीट
भूमि विवाद को लेकर हुई ह’त्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके के रहने वाले पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद गुप्ता के घर एक जमीन मामले को लेकर पंचायत बुलाई गयी थी। इसी दौरान इस पंचायत में शामिल होने के लिए जमीन कारोबारी पवन श्रीवास्तव को भी बुलाया गया था। जहां किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते बात बिगड़ गयी।
जिसके बाद अपराधियों ने पवन श्रीवास्तव को खदेड़ना शुरू कर दिया। अपराधियों के हाथ में हथियार को देखकर प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव भी भागने लगे। जिसके बाद करीब आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं गोली लगने से पवन की मौके पर ही मौ’त हो गयी। वहीं गोली चला कर भाग रहे एक अपराधियों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया, और उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने भीड़ के चंगुल से फिलहाल अपराधी को बचा लिया। बताया जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर ह’त्या हुई है। वहीं इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।