राजधानी पटना के गंगा नदी में आज की सुबह बड़ा हदसा हो गया है। पटना कृष्णा घाट पर गंगा स्नान करने गए गुरुवार को दो छात्र गंगा नदी में डूब गए। जबकि एक छात्र को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। हादसे का शिकार बने युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे। सभी युवक गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक गहरे पानी में डूब गए, जबकि अन्य बच गए।
पूल पर पिलरों के बीच फंसा मासूम ‘जिंदगी और मौत’ की जंग लड़ रहा, 16 घंटे से जारी है रेस्क्यू…
तीनों दोस्त तेज बहाव में बहने लगे
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश गाजीपुर नवली गांव निवासी मोहन वर्मा अपने 5 दोस्तों के साथ गुरुवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। तीन दोस्त मनीष वर्मा (20), मोहन वर्मा (22), समर प्रताप (22) सभी उत्तर प्रदेश गाजीपुर निवासी, गंगा नदी में स्नान करने उतरे। इसी क्रम में तीनों दोस्त तेज बहाव में बहने लगे। तीनों को नदी में बहता देख आसपास के लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा नदी में कूद गए। किसी तरह मनीष वर्मा को गंगा नदी से सुरक्षित निकाल लिया। जबकि मोहन वर्मा और समर प्रताप गंगा नदी में डूब गए।
एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीरबहोर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस बात की जानकारी एसडीआरएस टीम को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लापता दोनों छात्रों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इधर, पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी छात्र उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं और पटना के कदमकुआं स्थित एक गेस्ट हाउस में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गंगा नदी में लापता छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी है।