CHATRA: ड्रग पैडलरों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 4 किलो 600 ग्राम अफीम, दो क्विंटल 18 किलो डोडा, एक ग्राम ब्राउन शुगर व दो एल्युमिनियम पन्नी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार हुए है । एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर और राजपुर थाना पुलिस की विशेष टीम को कामयाबी मिली । सदर थाना क्षेत्र के विंड मोहल्ला नउवा टोली से ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों और राजपुर थाना क्षेत्र के बनियाबांध गांव से अफीम का खेप बरामद हुआ है ।
एक ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के विंड मोहल्ला नउवा टोली में ब्राउन शुगर खरीद बिक्री व उपयोग को लेकर तस्करों का एक गिरोह सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम बनाकर अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ग्राम ब्राउन शुगर व एल्युमिनियम पन्नी के साथ चार तस्करों मो साजिद, मो रिजवान, मो छोटू व मो आलम को दबोचा गया है। सभी गिरफ्तार तस्कर शहर के अंसार नगर व वादी ए-ईरफा मोहल्ले के रहने वाले हैं।
पुलिस की सघन छापेमारी अभियान जारी
वहीं राजपुर थाना क्षेत्र के बनियाबांध गांव से 4 किलो 600 ग्राम अफीम, दो क्विंटल 18 किलो डोडा बरामद किया गया है। हालांकि यहां तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है । जल्द ही फरार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अभियान में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक, सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र ठाकुर व गोकरण कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।