RANCHI : राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रिम्स में काला पानी (गंदे पानी) की सप्लाई हो रही है। अगर इस पानी को इंसान पी ले तो वह पक्का हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएगा। यह पानी एक दो दिन नहीं बल्कि एक महीने से सप्लाई हो रहा है। अब इसे लेकर रिम्स के न्यूरो सर्जरी के डॉ विकास कुमार ने जल संसाधन मंत्री से गुहार लगाई है। वहीं नगर आयुक्त से भी इस मामले को देखने की अपील की है। जिससे कि उनके घरों में साफ पानी की सप्लाई हो सके। उन्होंने लिखा है कि रांची राजधानी में तो ऐसे पेयजल की उम्मीद तो बिलकुल नहीं थी। बताया कि जार का पानी खरीदकर डेली के काम निपटा रहे है।
गंदा पानी खड़े कर रहा सवाल
केंद्र सरकार की हर घर नल से पानी की सप्लाई करने की योजना है। इसके लिए राजधानी में पाइपलाइन भी बिछाने का काम चल रहा है। पूरे शहर के गली-मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाकर कनेक्शन दिया जा रहा है। ऐसे में घरों में गंदे पानी का सप्लाई कई सवाल खड़े कर रहा है।