JAMSHEDPUR: छोटा गोविंदपुर में हुए जनता दरबार का असर दिखना शुरू हो गया। आज उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में एक बैठक कर सभी कंपनी प्रतिनिधि को जल्द से जल्द कचरा प्रबंधन पर प्लान बनाने, प्रत्येक दिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के पदस्थापन, आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोधार पर पर चर्चा की गई।
इस दौरान पेयजल विभाग को एक सप्ताह के अंदर MVWSC की बैठक कर शुल्क निर्धारित कर जुलाई माह से शुल्क लेने का निर्देश दिया। युद्ध स्तर पर लीकेज बंद, कैंप लगाकर नया कनेक्शन, बस्तियों में जल्द पाइप लाइन बिछाने, 15 दिन पर पेयजल की गुणवत्ता जांच, पानी टंकी की नियमित सफाई, जनता की समस्याओं के निपटारा के लिय टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
ये रहे मौजूद
उपायुक्त विजया यादव, एसडीओ पियूष सिन्हा, बीडीओ प्रवीण कुमार, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोपनो, एसडीओ अनुज कुमार, जेई आकाश जायसवाल संबंधित ठेकेदार अरुण सिंह,जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह,जुस्को के कैप्ट धनंजय मिश्रा, टाटा मोटर्स के रजत कुमार, नुवोको प्लांट हेड बी उमा सूर्यम, टाटा कमिंस के प्लांट हेड राम पाल नेहरा, मनीष जैन, स्टील स्ट्रिप्स के धर्मेंद्र कुमार, मोना, मुखिया रंजीत सिंह सरदार,सोनका सरदार ,राखी सिंह,सरदार पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा
विक्षिप्त महिला को भेजा रिनपास
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा डिमना चौक, मानगो के आसपास लावारिस हालत में भटक रही एक महिला को एमजीएम अस्पताल या आश्रय गृह ले जाने का निर्देश दिया गया। मानगो नगर निगम के सीएमएम और उनकी टीम द्वारा आसपास खोजने के बाद महिला के बारे जानकारी प्राप्त हुई। उक्त महिला विक्षिप्त महिला है और पत्थर कंकड़ फेंकती थी। विक्षिप्त महिला डिमना रोड में देखी गई जहां एक कोने में बैठी हुई थी। कुछ-कुछ बड़बड़ा रही थी। उसे कपड़ा खरीद कर दिया गया और खाने के लिए बिस्किट, पानी दिया गया। सीएमएम, महिला नगर प्रबंधक, महिला होमगार्ड एवं थाना के सहयोग से MGM सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इससे संबंधित जानकारी धालभूम के एसडीओ और एमजीएम के प्रभारी डॉक्टर को दी गई। विक्षिप्त महिला को बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन तथा एसडीओ धालभूम के सहयोग से रिनपास कांके भेजा गया। एंबुलेंस की मदद से रिनपास,कांके पहुंचाया गया।