BOKARO: बोकारो जिला के चास नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कितने सरकार आए और चले गए। डिजिटल जमाना भी आ गया लेकिन इलाकों में पानी की समस्या अभी तक चली आ रही है। ऐसा ही चास में भी है। जहां चुनावी मुद्दा हमेशा चास की पानी, बिजली , नाली साफ सफाई है। जिसको मेयर और नेता चुनाव में मुद्दा बनाकर मैदान में उतारते हैं और लोग यही विश्वास से मेयर और विधायक को वोट देते हैं और उन्हें जीताते हैं। बात तो यह भी है कि अगर यह मुद्दा खत्म हो जाए तो नेता मेयर किस चीज को लेकर चुनावी मुद्दा पर लड़ेंगे।
पानी, नाली सफाई की भारी कमी
इसी को लेकर आज चास नगर निगम के वार्ड 17 में रहने वाले महिला सहित अन्य लोगों ने चास नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया । अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान महिलाएं हाथ में पानी का बर्तन लेकर कार्यालय पहुंची और अधिकारियों को यह बताने का प्रयास की, हम पानी के लिए कितना परेशान हैं । महिलाओं ने कहा कि हमारे वार्ड में पानी, नाली सफाई की भारी कमी है। बावजूद अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई पिछले डेढ़ से दो वर्षों से नहीं हो रहा है।
पाइपलाइन बिछा है लेकिन पानी नहीं है। नाली नहीं रहने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है और सिर्फ होल्डिंग टैक्स लेने का काम किया जा रहा है। ऐसे में हम लोग मजबूर होकर आज प्रदर्शन करने के लिए आए हैं। ताकि अधिकारी हमारी समस्याओं से अवगत हो और हमारी समस्याओं को दूर करने का काम करें।