महागठबंधन से जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने कन्नी काट ली है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आने वाले चुनावों में हम का किसके साथ जाएगी। राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा से साथ ही हम का गठबंधन होगा। हालांकि अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अब हम की तरफ से संकेत आने भी शुरू हो गए हैं। नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का एक बयान सामने आया है। जिसमें वो नीतीश कुमार की विपक्षी एकता वाली मुहिम की पोल खोलते दिख रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मीठे बोल, बोल रहे हैं।
सच हुई नीतीश की भविष्वाणी तो मांझी को बताया BJP का जासूस
‘मैदान छोड़ कर भाग रहे नीतीश’
संतोष सुमन ने पार्टी विलय का दबाव बनाए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बात को स्वीकारा है कि उन्होंने जीतन राम मांझी से जदयू में हम का विलय कराने की बात कही थी। अब अपना सारा गुस्सा संतोष सुमन नीतीश कुमार की पोल-खोल कर निकाल रहे हैं। आज उन्होंने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता वाली बैठक को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता बैठक के होस्ट हैं। होस्ट ही प्रधानमंत्री के चेहरे बनने की बात पर मैदान छोड़कर भाग रहे हैं।
जब मैदान ही छोड़ कर भाग गए हैं और मैदान दे दिए हैं कि यहां आकार खेल खेलों तो फिर वो दर्शक ही हुए ना। विपक्षी बैठक में जितनी भी पार्टियां आ रही है सबकी अलग-अलग विचार धारा है और वे सब एक नेता खोजने आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक नेता है जो स्टैब्लिश है जो 9 साल से देख के प्रधानमंत्री हैं। वो 2024 के चुनाव में भी एक सशक्त उम्मीदवार हैं, लोग उनपर विश्वास भी करते हैं। उनके सामने एक नेता खोजने की बात हो रही जिनका लौटरी लग जाएगा वो नेता हो जाएगा सब उसको मान लेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि विपक्ष को एक अच्छा चेहरा मिले।