CHATRA : चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ना 2 बच्चों को भारी पड़ गया। भारी भी इस कदर की उसकी कीमत दोनों नाबालिग बच्चों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल पुरनाडीह गांव के 14 वर्षीय दो बच्चियां फुलमतिया कुमारी और किरण कुमारी जामुन खाने के लिए गांव के ही पास के जामुन के पेड़ पर चढ़ी थी। इसी दौरान जिस डाल पर बैठकर दोनों बच्चे आज जामुन तोड़ रही थी वह डाल कमजोर थी जिसके कारण डाल अचानक टूट गई।
एंबुलेंस में तोड़ा दम
डाल के अचानक टूटने से दोनों बच्चियां धड़ाम से नीचे गिर गई। बच्चियो के पेड़ से गिरने की आवाज जैसे ही आसपास के लोगों ने सुनी तो दौड़कर पेड़ के सामने पहुंचे। जहां से दोनों बच्चियो को नीचे गिरा देख आनन-फानन में 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया। ग्रामीण निजी वाहन से दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले जा रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते में ही दोनों बच्चियों की मौत हो गई। गांव में एक साथ दो बच्चियों की मौत से मातम पसर गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस के नहीं पहुंचने के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई है। उनका कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस पहुंचा रहता तो शायद दोनों बच्चों की जान बच सकती थी। समाजसेवी प्रेमलता चंद्रा ने पीड़ित परिवारों को पांच पांच-पांच हजार रुपए का आर्थिक मदद किया है।