बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम पूर्व सीएम लालू यादव के करीबी रहे हैं। पिछले साल उनका देहांत हो चुका है। लेकिन उनके देहांत के बाद उनकी विरासत को लेकर परिवार में बवाल मचा हुआ है। उनकी दो बेटियों के परिवार में उनकी विरासत को लेकर मची खींचतान के बीच उनका डेथ सर्टिफिकेट चोरी होने की बात सामने आई है। अब इस मामले में पूर्व एमएलसी पर आरोप लगे हैं।
कहीं आग तो कहीं पानी: 24 जिलों में बरसात तो 6 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
लाखों का सामान चोरी होने के आरोप
लालू यादव के साथ राजनीति कर चुके रमई राम राजद के कद्दावर नेता थे। जुलाई 2022 में उनके निधन के बाद अब उनकी दो बेटियां उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर आमने सामने आ गई हैं। उनकी छोटी बेटी के पति अवध किशोर आनंद ने बड़ी बेटी व पूर्व एमएलसी गीता कुमारी पर चोरी के आरोप लगाए हैं। अवध किशोर आनंद ने गीता कुमारी के साथ उनके पति विजय कुमार और पुत्र अमर ज्योति रंजन पर भी आरोप लगाए हैं। दर्ज शिकायत के अनुसार चोरी में मंत्री के डेथ सर्टिफिकेट के अलावा कीमती जमीनों के कागजात, अलग-अलग छह बैंकों के हस्ताक्षरित चेक बुक, एलआईसी के बांड, सोने के सिक्के, 17 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात भी शामिल है।
आरोपों को बताया झूठा
वहीं पूर्व एमएलसी गीता देवी ने इस पूरे मामले को झूठा बताया है। उनका कहना है कि अवध किशोर आनंद ने पूरी तरह मनगढ़ंत और झूठा आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा। छोटी बहन सुनीता की मौत के बाद अवध किशोर ने दूसरी शादी कर ली थी। पिताजी की जिंदगी से ही उसका मालीघाट में आना जाना नहीं है। गीता देवी ने कहा है कि हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए यह आरोप लगाया गया है। जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा। गीता देवी कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हो गई हैं।