RANCHI: रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में पुलिस को सफलता मिली है। 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपियों के पास से 1 लाख 95 हजार रूपए कैश, 34 एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है। इसके अलावा 12 चेक बुक भी उसके पास से पुलिस को मिले है। बताते चलें कि गीता देवी ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि किराएदार के द्वारा किराए के भुगतान के बाद उनका अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राहक दिलाने के नाम पर सूरत के व्यवसाइयों से भी ठगी कर चुका है।सूरत के व्यवसायी द्वारा सूरत साइबर सेल से शिकायत की गई थी। जिसके बाद NCRP (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) ने मनी ट्रेल को ट्रेस करते हुए अकाउंट फ्रिज किया था।
Bihar News: मुजफ्फरपुर में मठ के महंत की निर्मम हत्या.. इलाके में फैला तनाव
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर ओपी के बहादुरपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई...