बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 जून को बिहार दौरे पर आने वाले थे। उनका यह दौरा स्थगित हो गया है। यह जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज दी है। जेपी नड्डा का 24 जून को बिहार के झंझारपुर में कार्यक्रम तय था। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 24 जून को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन करने वाले थे, लेकिन अब यह कार्यक्रम पोस्टपोंड कर दिया गया है। कार्यक्रम की अगली तारीख जल्द ही बताया जाएगा।
योग करते समय पशुपति पारस की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स जाएंगे केंद्रीय मंत्री
अमित शाह कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे
वहीं गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को मुंगेर आएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे। बीजेपी के दोनों दिग्गज नेताओं का आगमन आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए हो रहा है। जून महीने में बीजेपी बिहार में काफी सक्रियता दिखाने वाली है। जिसमें दिल्ली से बिहार तक के नेता नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे। बीजेपी के सांसद, विधायक, विधान पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि वो 20 से 30 जून के बीच अपने-अपने क्षेत्र के एक बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे और लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे।