RANCHI: झारखंड सीआईडी के साइबर थाना को मिली बड़ी सफलता मिली है। सेल के पूर्व GM से ठगी करने के मामले में दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। CID और देवघर थाना की पुलिस ने कारवाई करते हुए 2,49,898 लाख रुपया के अवैध निकासी के मामले में 2 साइबर अपराधियों को देवघर से गिरफ्तार किया है ।
कैसे किया ठगी
अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा गूगल सर्च इंजन को कस्टमाइज कर एयर एशिया कस्टमर केयर नंबर में अपना फर्जी नंबर डालकर कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर सेल के पूर्व जीएम कोरस्ट डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर कुल 2.49,898 रुपये विभिन्न खाताओं में अवैध हस्तांतरण कराते हुए, साईबर ठगी की गई थी । झारखंड सीआईडी के मुख्यालय में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided