DHANBAD: धनबाद में CWC इन दिनों एक्टिव मोड में है। वैसे तो यह कमिटी लगातार गुम हुए बच्चों का रेस्क्यू कर घर तक पहुंचाती रहती है और हो रहे मानव तस्करी पर रोक लगाने को लेकर कार्य करती है। बुधवार को एक किशोरी का रेस्क्यू किया गया है। जिसे बेचने की मंशा से दिल्ली ले जाया जा रहा था। सीडब्ल्यूसी धनबाद ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बच्ची को रेस्क्यू किया। किशोरी से पूछताछ के बाद धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया। बाद में चाइल्ड लाइन ने उसे सीडब्ल्यूसी भेजा। फिलहाल उसे शेल्टर होम में रखा गया है
पिता पर लगाया आरोप
इसमें उसके तथाकथित सौतेले पिता की ही भूमिका संदिग्ध है। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि हर एक पहलुओं पर जांच की जा रही है। आज किशोरी की मां से वार्ता हुई है। पिता नहीं आए थे। दोनों पक्षों से वार्ता होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि उन्होंने बताया कि किशोरी अपने परिजनों के साथ वापस घर नहीं जाना चाहती है और उसने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
हावड़ा से दिल्ली जा रही थी
बताते चलें कि किशोरी को हावड़ा से दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन धनबाद स्टेशन पर वह उत्तर गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन और जीआरपी से संपर्क किया। जिसके बाद जीआरपी ने उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया बाद में चाइल्डलाइन ने उसे सीडब्ल्यूसी भेज दिया। फिलहाल किशोरी सीडब्ल्यूसी के शेल्टर होम में है। किशोरी के सौतेले पिता की गिरफ्तारी एवं पूछताछ के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।