देश की विपक्षी पार्टियां 23 जून को पटना में एक साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में आगामी आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुटता दिखाएगी। वहीं इस बैठक से पहले ईडी और सीबीआई एक बार फिर राज्यों में एक्टिव हो गई है। विपक्षी दलों के नेताओं और उनके रिश्तेदारों के यहां ईडी की छपेमारी शुरू हो गई। ईडी की इस कार्यवाई को विपक्ष की बैठक से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद ईडी और सीबीआई अपनी सक्रियता और बढ़ाएगी। केंद्रीय एजेंसियां कड़ा एक्शन लेते हुए कुछ को अरेस्ट भी कर सकती है।
तमिलनााडु के मंत्री को ईडी ने उठाया
विपक्ष की बैठक में डीएमके नेता और तमिलनााडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल होने पटना आने वाले हैं। बैठक से पहले उनके मंत्री को ईडी ने उठा लिया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 जून को राज्य के ऊर्जा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले सेंथिल के आधिकारिक आवास और सचिवालय में स्थित दफ्तर पर छापेमारी की गई।
उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों पर छापेमारी
विपक्ष की बैठक में शिवसेना उद्धव के उद्धव ठाकरे भी शामिल होने पटना आने वाले हैं। इससे पहले बुधवार (21 जून) को बीच ईडी ने महाराष्ट्रा बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मुंबई में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के अलावा संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। आदित्य और राउत के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड चली। ईडी का एक्शन कोरोना काल के दौरान मुंबई में बने कई कोविड सेंटर में कथित घोटाले को लेकर लिया गया।
बिहार में भी एक्शन, मंत्री के साले के ठिकाने पर रेड
विपक्षी एकता के लिए हो रही बैठक की अगुआई कर रहे नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जानेवाले विजय कुमार चौधरी के साले के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी चल रही है। विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। अजय सिंह की पहलचान बेगूसराय में एक बड़े ठेकेदार के रूप में है। अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग धंधे हैं। साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह के भी काफी करीबी हैं।
रडार पर हैं ये मननीय
23 जून की बैठक में शामिल होने के लिए जीतने भी नेता पटना पहुंच रहे हैं उसमें से अधिकतर नेता ईडी और सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ईडी के रडार पर हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता पर ईडी की निगाहें हैं। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर कविता से ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक इसी वजह से केसीआर पटना बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार सीबीआई कार्यालय में हाजिरी लगाते रहे हैं। इसके अलावा पूराने केस अखिलेश यादव और मायावती के खिलाफ भी है। ऐसा माना जा रहा है कि 23 जून की बैठक के बाद केंद्रीय एजेंसिया एक्टिव हो जाएंगी।