बिहार की राजधानी पटना में कई विपक्षी दलों की महाजुटान होने जा रही है। 23 जून यानि कल विपक्षी एकता वाली बैठक होनी हैं। जिसमें शामिल होने वाले विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ 2024 में एकजुट होकर चुनावी लड़ाई लड़ने पर चर्चा करेंगे। विपक्षी एकता बैठक को लेकर सियासत भी खुब जोर पकड़ रही है। पूरा पटना पोस्टरों से पटा पड़ा है। जगह-जगह विपक्षी एकता बैठक को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें ‘भाजपा भगाओ , लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे लिखे हुए हैं। इसके जवाब में भाजपा की तरफ से भी कई व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाए हैं।
विपक्षी एकता बैठक से पहले बिहार में जांच एजेंसियां एक्टिव, मंत्री विजय चौधरी के साले रडार पर
‘हल्ला है चारों ओर, बिहार में मिलेंगे सारे चोर’
भाजपा ने कई पोस्टर पटना की चौंक-चौराहों पर लगाया हैं। इसी में से एक पोस्टर में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की तस्वीर हैं। साथ ही लिखा हुआ कि ‘हल्ला है चारों ओर, बिहार में मिलेंगे सारे चोर’। वही विपक्षी एकता वाली बैठक को परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन बताया गया हैं।
नीतीश-तेजस्वी के पुराने बयान पर तंज
एक पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पुराने बयान को कोट किया गया हैं। नीतीश कुमार द्वारा 27 नवंबर 2020 को तेजस्वी यादव के लिए दिया गया बयान लिखा हैं जिसमें नीतीश कुमार का कहना था कि ” मेरे दोस्त का बेटा है इसलिए कुछ नहीं कहता” । वही दूसरा बयान तेजस्वी यादव का है, जो उन्होंने 11 जनवरी 2021 को दिया था। जिसमें तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के बारे में बोलते हैं कि “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं” ।
नीतीश-लालू पर तंज
एक पोस्टर में नीतीश कुमार, लालू यादव से कहते दिख रहे हैं कि “मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन इनके साथ नहीं जाएंगे”। वही दूसरी तरफ नीतीश कुमार को लालू यादव की गोदी में बिठाया हुआ दिखाया गया है। साथ ही लिखा है “आजा मेरी गोदी में बैठ जा”।
“जनता को ना रोजी दिया ना मकान, लेकिन बाहर से बुला रहे मेहमान”
एक पोस्टर में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा गया है “जनता को ना रोजी दिया ना मकान, लेकिन बाहर से बुला रहे मेहमान” । साथ ही ये भी लिखा है कि दुल्हन का पते नहीं, दूल्हा दर्जन भर”। वही विपक्षी पार्टियों के लिए “बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना वाला मुहावरा लिखा गया है।
BJP ऑफिस के बाहर पोस्टरों का अंबार
भाजपा ऑफिस के बाहर भी कई बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं। एक पोस्टर में जेपी के साथ नीतीश और लालू की तस्वीर लगी हुई हैं। जिसमें लिखा हुआ है कि “लोकनायक जयप्रकाश का शिष्य होने का दावा करने वाले आज उनको गिरफ्तार करने वालों के साथ खड़े हैं”। वही एक पोस्टर में विपक्षी दलों की बैठक को ” ठग्स ऑफ इंडिया” कहा गया है।