JAMSHEDPUR: जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और जमशेदपुर पुलिस द्वारा तैयार ऑनलाइन होटल गेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन सुविधा का वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुभारंभ किया। होटल रमाडा में आयोजित एक समारोह में इस नयी सेवा को पेश किया गया।
सेंट्रलाइज्ड ईमेल आईडी जारी किया गया
इस अवसर पर जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस ने नयी सेवा के तहत एक सेंट्रलाइज्ड ईमेल आईडी जारी किया है। जिसके तहत होटल संचालक गेस्ट सम्बंधित सारी जानकारी पुलिस को ईमेल के जरिये प्रदान कर सकेंगे। इस नयी सुविधा से होटल संचालकों को 40 लाख सालाना की बचत होगी। नई प्रणाली के लागू होने से अब होटल अतिथियों को पुरानी मैन्युअल प्रमाणिकरण प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा।जिससे अतिथियों और पुलिस दोनों का समय और परेशानी से राहत मिलेगा।
जिला पुलिस ने जारी किया फोन नंबर
जिला पुलिस ने इसके लिए एक फोन नंबर के साथ नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है। इस नंबर पर होटल गेस्ट किसी प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकेंगे। इस अवसर पर जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आर के दुग्गल, प्रभाकर सिंह, स्मिता पारिख सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।