गर्मी की छुट्टियां होते ही ट्रेन में भीड़ बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुए रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा करते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आनंद विहार और पटना के बीच 12 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा।
स्पेशल ट्रेन
- 22 से 30 जून : 04086 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
- 23 जून से 1 जुलाई : 04085 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- 24 जून और 1 जुलाई : 02456 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
- 25 जून और 2 जुलाई : 02455 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- 30 जून : 02458 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
- 1 जुलाई : 02457 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- 27 जून : 02460 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
- 28 जून : 02459 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- 28 जून : 02462 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
- 29 जून : 02461 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- 22 और 29 जून : 02464 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
- 23 और 30 जून : 02463 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- इन समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी
- 01117 सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल, 01118 दानापुर-सीएसएमटी मुंबई स्पेशल