केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे के साथ ही आतंकी गतिविधियां तेज हो गई है। शुक्रवार को अमित शाह जम्मू पहुंचे, वहीं दूसरी ओर चार आतंकी पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आर्मी और पुलिस के जवान ने उन्हें ढेर कर दिया। बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के काला जंगल में सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे थे इसी दौरान पाकिस्तान से भारत की सीमा में चार आतंकी घुसपैठ कर रहे थे, जिसे जवानों ने मार गिराया। हालांकि आतंकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
आतंकियों के पास से हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं आतंकियों की पहचान की जा रही है। 13 जून को सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। जबकि 16 जून को कुपवाड़ा में 5 आतंकवादी मारे गए थे। इस तरह 10 दिनों में कुल 11 आतंकियों को ढेर किया गया है। जबकि 22 जून को अनंतनाग पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के बिजबहरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख रुपए, AK 47 की 12 राउंड गोलियां और एक ग्रेनेड भी बरामद किया था।
क्लर्क बना करोड़पति : सामान्य सा क्लर्क निकला आईटीआई समेत कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक
जम्मू दौरे पर है अमित शाह
दरअसल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने के लिए अमित शाह कश्मीर पहुंचे। शाह सबसे पहले जम्मू में भाजपा ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।